FUKREY STENO & CLERK

जापान मे 2 भाई रहते थे ।
एक का नाम “जो ” था ।
दुसरे का नाम “वो ” था ।
एक रात “जो ” को बाथरूम मे भूत दिखा ।
“जो ” डर गया और उसने “वो “को आवाज लगाई ।
“वो ” दौड़ते हुए बाथरूम मे आया और भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया । और “वो ” मर गया ।
.
.
.
.
.
बस उसी दिन से कहावत हो गई ।
“जो ” डर गया ।
“वो ” मर गया |😂😂😂😂😂



 प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी गहरी नींद मे सो रहे थे।

तभी कलेक्टर साहब आ गये।

मास्टर जी पकडे गये।

बहुत देर उठाने के बाद मास्टर की नींद खुली।

नीन्द खुलते ही मास्टर कलेक्टर को देखते ही बोले -
तो बच्चों, समझ गए ना, कुंभकर्ण ऐसे सोता था।

इसे कहते है गतिविधि आधारित शिक्षण।
कलक्टर साहब सन्न।


हमारे बहुत से साथी नयी पेंशन योजना व पुरानी पेंशन योजना में अन्तर नहीं जानते, इसका अन्तर स्पष्ट करने की कोशिश करते हैं -
��������������
तो आइए देखते हैं दोनो में अन्तर -
1-पुरानी पेंशन पाने वालों के लिए जी0 पी0 एफ0 सुविधा उपलब्ध है जबकि नयी पेंशन योजना में जी0 पी 0एफ0 नहीं है ।
��������������
2-पुरानी पेंशन के लिए वेतन से कोई कटौती नहीं होती है जबकि नयी पेंशन योजना में वेतन से प्रति माह 10%की कटौती निर्धारित है ।
��������������
3-पुरानी पेंशन योजना में रिटायरमेन्ट के समय एक निश्चित पेंशन( अन्तिम वेतन का 50%) की गारेण्टी है जबकि नयी पेंशन योजना में पेंशन कितनी मिलेगी यह निश्चित नहीं है यह पूरी तरह शेयर मार्केट व बीमा कम्पनी पर निर्भर है ।
��������������
4-पुरानी पेंशन सरकार देती है जबकि नयी पेंशन बीमा कम्पनी देगी । यदि कोई समस्या आती है तो हमे सरकार से नहीं बल्कि बीमा कम्पनी से लडना पडेगा ।
��������������
5-पुरानी पेंशन पाने वालों के लिए रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी( अन्तिम वेतन के अनुसार 16.5माह का वेतन) मिलता है जबकि नयी पेंशन वालों के लिये ग्रेच्युटी की कोई व्यवस्था नहीं है ।
��������������
6-पुरानी पेंशन वालों को सेवाकाल में मृत्यु पर डेथ ग्रेच्युटी मिलती है जो 7पे कमीशन ने 10लाख से बढाकर 20लाख कर दिया है जबकि नयी पेंशन वालों के लिए डेथ ग्रेच्युटी की सुविधा समाप्त कर दी गयी है ।
��������������
7-पुरानी पेंशन में आने वाले लोंगों को सेवाकाल में मृत्यु होने पर उनके परिवार को पारिवारिक पेंशन मिलती है जबकि नयी पेंशन योजना में पारिवारिक पेंशन को समाप्त कर दिया गया है ।
��������������
8-पुरानी पेंशन पाने वालों को हर छ: माह बाद महँगाई तथा वेतन आयोगों का लाभ भी मिलता है जबकि नयीपेंशन में फिक्स पेंशन मिलेगी महँगाई या वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा यह हमारे समझ से सबसे बडी हानि है ।
��������������
9-पुरानी पेंशन योजना वालों के लिए जी0 पी0 एफ0 से आसानी से लोन लेने की सुविधा है जबकि नयी पेंशन योजना में लोन की कोई सुविधा नही है( विशेष परिस्थिति में कठिन प्रक्रिया है केवल तीन बार वह भी रिफण्डेबल) ।
��������������
11-पुरानी पेंशन योजना में जी0 पी0 एफ0 निकासी( रिटायरमेंट के समय) पर कोई आयकर नहीं देना पडता है जबकि नयी पेंशन योजना में जब रिटायरमेंट पर जो जो अंशदान का 60%वापस मिलेगा उसपर आयकर लगेगा ��������������
12-जी 0पी0एफ0पर ब्याज दर निश्चित है जबकि एन0 पी0 एस0 पूरी तरह शेयर पर आधारित है ।
��������������
�� साथियों आशा है आप इस अन्तर को समझेगें और अपने भले -बुरे का विचार जरूर करेगें ।



 सभी बंधुओं से आग्रह है कि
मन की बात" में (NPS)नवीन पेंशन योजना का विरोध कर ,पुरानी पेंशन योजना लागु करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 11 7800 पर सभी साथी अपनी बात दर्ज करवाने की कृपा करें ।
 कृपया इसे जरूर करे एवं दूसरे ग्रुप में भेज कर औरों से भी निवेदन करें

"तनि सोच समझ के निकलियेगा बजार में,
अच्छी लगीं तो उठा लेंगे कार में.!"
.
"जो भी ओवरटेकिंग करता है बिहार में,
गोलिए मार देते हैं कपार में.!"
.
"जो पत्रकार ज़्यादे लिखते हैं अखबार में,
उनको सरेआम ठोंक देते हैं बिहार में.!"
.
"बहार ला दिए हैं नितीशे कुमार बिहार में,
सत्ता का दरबार लगता हैं कारागार में

गिनती नहीं करते हैं हत्या आउ बलात्कार में,
इहाँ तो भैया चाचा बैठे हैं सरकार में.!"
.
"आइये कुछ दिन तो गुजारिये बिहार में.!"



Post a Comment