रिश्ता सम्बन्ध परीक्षण
रिश्ता सम्बन्ध परीक्षणरिश्ता से सम्बन्धित प्रश्नों को हल करने के लिए रिश्तों का ज्ञान होना जरूरी होता है और प्रश्न को हल करते समय अपने पर ही हल करे जल्दी हल होगा. आप प्रश्नों को चार्ट बनाकर भी कर सकते हो इसके लिए पुरुष को (+) से और महिला को (–) से दर्शा सकते है. पिता का पिता – दादा पिता की माता – दादी दादा/दादी का पुत्र – पिता माँ के माता/पिता – नाना/नानी पिता का छोटा भाई – चाचा पिता का बड़ा भाई – ताऊ पिता के छोटे भाई की पत्नी – चाची पिता के बड़े भाई की पत्नी – ताई माँ का भाई – मामा मामा की पत्नी – मामी पिता की बहन – बुआ पुत्र की पत्नी – बहू माता की बहन – मौसी माँ की बहिन का पति – मौसा दादा/दादी की इकलौती बहू – माँ माता-पिता का बेटा – भाई माता-पिता की बेटी – बहन बेटी का पति – दामाद बेटी के पति के पिता/माता – समधी/समधिन भाई का पुत्र – भतीजा भाई की पुत्री – भतीजी पति की बहन – ननद पत्नी की बहन – साली बहिन का पुत्र/पुत्री – भांजा/भांजी पति का छोटा भाई – देवर पति का बड़ा भाई – जेठ पति/पत्नी की माँ – सास पति/पत्नी का पिता – ससुर चाचा, ताऊ, मौसा, मामा, फूफा का पुत्र…
Comments
Post a Comment
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.