
भारतीय मूल की शेफाली राजदान दुग्गल को वर्ष २०१२ का कैलीफोर्निया की सर्वाधिक शक्तिशाली और प्रभावशाली महिला का खिताब प्रदान किया गया है। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रीय विविधता परिषद (राष्ट्रीय विविधता परिषद कार्यस्थलों और समुदायों में विविधता को बढ़ावा देने के काम में शामिल गैर सरकारी संगठन है.) ने 15 फरवरी 2012 को प्रदान किया. अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान के लिए धन एकत्र कर रही है.