Thursday, February 16, 2012

राजस्थानी चित्रकला प्रश्नोत्तरी


  1. नगरी दास का संबंध किस शैली से है किशनगढ़ शैली से
  2. राजस्थानी शैली का उदगम किससे माना जाता है अपभ्रंश शैली
  3. नारी सौन्दर्य किस शैली की प्रमुख विशेषता है किशनगढ़ शैली
  4. पशु-पक्षियों को महत्त्व देने वाले स्कूल ऑफ पेंटिग का नाम है अलवर शैली
  5. राजस्थानी चित्र कला की ढूंढारी शैली किस चित्रशैली के सन्निकट है जयपुर शैली
  6. रागमाला पद्धति के चित्र है मेवाड़ शैली
  7. पाने चित्रित किये जाते है कागज पर
  8. अलवर चित्रशैली किन डॉ शैलियों का मिश्रण है जयपुर+मुगल शैली
  9. भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं किस चित्रकला की विशेषता है नाथद्वारा शैली
  10. राजस्थानी चित्रकला संग्रहालय पोथीखाना किस स्थान पर है- जयपुर
  11. कमान की तरह आँखे, केले के वृक्ष और गुलाबी रंग का प्रयोग किस चित्रशैली की विशेषता है किशनगढ़ शैली
  12. पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उखेरे जाते है भगवान कृष्ण के जीवन से
  13. राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरम्भिक मुख्य केन्द्र था बूंदी
  14. उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाए है बीकानेर

No comments:

Post a Comment

क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.