1. किलों का सिरमौर किसे कहा गया है ?
(अ) कुम्भलगढ़ (ब) मेहरानगढ़ (स) गागरोन (द) चित्तौड़गढ़
2. अबुल फजल ने किस दुर्ग को ‘बख्तरबंद’ कहा है ?
(अ) कुम्भलगढ़ (ब) शेरगढ़ (स) रणथम्भौर (द) तारागढ़ (बूँदी)
3. जल दुर्ग का उदाहरण है -
(अ) गागरोन (ब) नाहरगढ़ (स) भैंसरोड़गढ़ (द) लोहागढ़
4. लोहागढ़ कहाँ स्थित है ?
(अ) अलवर (ब) भरतपुर (स) करौली (द) जालौर
5. कैलादेवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(अ) करौली (ब) भरतपुर (स) सवाईमाधोपुर (द) राजसमंद
6. जैन धर्म से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा मंदिर है ?
(अ) जगतशिरोमणि (ब) बाड़ौली (स) अर्थूणा (द) रणकपुर
7. किराडू के मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
(अ) प्रतापगढ़ (ब) उदयपुर (स) बाँसवाड़ा (द) डूँगरपुर
8. पिछवई चित्रांकन किस शैली की विशेषता है ?
(अ) किशनगढ़ (ब) बूँदी (स) कोटा (द) नाथद्वारा
9. ‘बणी-ठणी’ किस चित्रशैली से सम्बन्धित है ?
(अ) किशनगढ़ (ब) कोटा (स) मारवाड़ (द) चावण्ड़
10. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है ?
(अ) सीकर (ब) नवलगढ़ (स) जैसलमेर (द) मुकन्दगढ़