Wednesday, August 21, 2013

Series Completion अक्षर श्रृंखला

अक्षर श्रृंखला


bc_ b_ c_ b_ ccb

इस प्रकार के प्रश्नों में खाली जगह में क्या आएगा वो हमको बताना है. अत: ऐसे प्रश्नों को हल करने के लिए पहले हल अक्षरों की गिनती कर लेंगे (खाली जगह सहित) अब हम इनके जोड़े बनाने चाहिए. जैसे इस दी गयी श्रृंखला में 12 अक्षर है अत: 3 या 4 के जोड़े बनेंगे.
      यदि तीन वाले में सही नहीं आ रहा है तो चार का बनाते है.
जैसे :- b c c b / b c c b / b c c b
       
अब इसमें दिख रहा है के bccb का सही सम्बन्ध हो रहा है.
इसी प्रकार से आगे के प्रश्नों को हल करेंगे.

उदाहरण :-
ac_cac_ca_bc_cbc
(A) bbca (B) bcba (C) bacb (D) acbb              (a)

c_ac_baccb_cc_ac
(A) acbb (B) bcab (C) bacb (D) bbca              (b)

_abb_aa_bbc_aa_
(A) acaab (B) aaacb (C) abcaa (D) aacab        (a)
a_ha_bhaab_a
(A) bah (B) hab (C) abh (D) aab         (a)

_poo_oop_op_o_oop
(A) pooop (B) oopop (C) ppooo (D) opoop                (d)

ba_abaa_ba_abaa_
(a) aaaa (b) baba (c) aabb (d) baab      (a)

राजस्थान पुलिस परीक्षा में आये हुए प्रश्न
लुप्त संख्या ज्ञात करो
3, 15, 35, 63, ?   (PCE - 2011)

(a) 84 (b) 77 (c) 98 (d) 99   (d)
हल:- +12, +20, +28, +36 का अंतर हो रहा है अत:
63+36 = 99

G, I, L, P, ?       (PCE - 2011)

(a) U (b) E (c) O (d) X            (a)
हल:- +1, +2, +3, +4 का अंतर हो रहा है.

4, 6, 8, 12, 12, 18, 16, ?     (PCE - 2011)

(a) 24 (b) 25 (c) 26 (d) 27       (a)
हल:- इसमें दो श्रेणी चल रही है.
प्रथम :-  4, 8, 12, 16
द्वितीय :- 6, 12, 18, 24

3, 5, 9, 17, ? (PCE - 2008)

(a) 31 (b) 32 (c) 33 (d) 34       (c)
हल:- +2, +4, +8, +16 का अंतर है अत: 17+16 =33

2, 8, 18, 32, ?       (PCE - 2008)

(a) 40 (b) 50 (c) 52 (d) 60       (b)
हल:- +6, +10, +14, +18 का अंतर है अत: 32+18 =50


2, 7, 12, 17, 22, ?      (PCE - 2005)

(a) 7 (b) 17 (c) 37 (d) 27    (d)
हल:- +5 का अंतर चल रहा है.


87, 81, 75, 69, 63, ? , 51     (PCE - 2005)

(a) 54 (b) 50 (c) 60 (d) 57   (d)
हल:- इसमें -6 की कमी की जा रही है.

1, 4, 9, 16, 25, ?       (PCE - 2005)

(a) 30 (b) 35 (c) 36 (d) 40         (c)
हल:- क्रम अनुसार संख्याओं का वर्ग हो रहा है. अंत में 6 का वर्ग है जो 36होता है.

2, 5, 8, 11, 14, ?       (PCE - 2005)

(a) 18 (b) 17 (c) 16 (d) 19   (b)
हल:- इसमें +3 की वर्द्धि हो रही है.

10, 10, 8, 12, 6, 14, 4, ?     (PCE - 2007)

(a) 2 (b) 14 (c) 16 (d) 20    (c)
हल:- इसमें दो श्रेणी चल रही है 10, 8, 6, 4 इसमें -2 कम हो रहे है जबकि 10, 12, 14, 16 इसमें दो ज्यादा हो रहे है.

C, F, I, L, ? (PCE - 2007)

(a) O (b) P (c) Q (d) R            (a)
हल:- +3 का अंतर चल रहा है.

1 comment:

  1. AnonymousSeptember 1, 2013 at 2:48 PM

    sir bhut acha lga .ese sir seris bejte rho.

    ReplyDelete

क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.