दुर्गों के प्रकार:
दुर्गों के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ जाएँ
|
वह दुर्ग जो किसी उच्च पर्वत पर स्थित हो तथा जिसके चारो तरफ पर्वत हो
जिसके चारो तरफ बहुत दूर तक फैली हुई जल राशि हो
जिसके चारो तरफ गहरी खाई बनी हो
जो मरूस्थल में बना हो, जिसके चारो ओर रेत के टीले हो
वह जिसके चारो तरफ ईंट, पत्थर ओर मिट्टी से बनी बड़ी-बड़ी दीवार हो
जिसके मार्ग खाई, काँटों ओर पत्थरों से दुर्गम हो
जो चतुरंगिनी सेना से चारों ओर से सुरक्षित हो
समतल भूमि पर निर्मित
जिसमें शूर तथा सदा अनुकूल रहने वाले बांधव लोग रहते हों
जो वनों, दलदल ओर काँटेदार घनी झाडियों से घिरा हो
|
No comments:
Post a Comment
क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.