Posts

Showing posts from April, 2012

आकाशीय पिण्ड [celestial bodies]

Image
आकाशीय पिण्ड [celestial bodies]
आकाशगंगा (Galaxy)



आकाशगंगा तारों एवं अन्य खगोलीय पिण्डों का एक पुंज है, विश्व में लगभग 10000 मिलियन आकाश गंगाये है. प्रत्येक आकाशगंगा में लगभग 100,000 मिलियन तारे पाए जाते है. इन तारों के अतिरिक्त गैस व धुल पाई जाती है. पृथ्वी सहित सौर परिवार ऐरावत पथ जो दुग्ध मेखला या मिल्की वे कहलाती है में स्थित है. यह सर्पिलाकार आकार में विस्तृत है. जिसका व्यास 100,000 प्रकाश वर्ष है.  इसका द्रव्यमान 2.6 x 1041 किलोग्राम है. हमारा सौरमण्डल आकाशगंगा के बाहरी छोर पर केन्द्र से 30,000 प्रकाश वर्ष की दुरी पर स्थित है. सुर्य, जिसके चारों ओर पृथ्वी सहित 8 ग्रह चक्कर लगाते है, स्वयं आकाशगंगा के केन्द्र का 287 किलोमीटर प्रति सेकण्ड की गति से 224 X 106 वर्षों में एक चक्कर पुरा करता है. अमरीकी खगोलवेताओं ने विशालतम आकाशगंगा की खोज की है जो हमारी आकाश गंगा से 13 गुनी बड़ी है. यह पृथ्वी से 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है स्थित है. इसका नामकरण मारकेरियन-348 किया गया है. आकाशगंगाओं के मध्य स्थित तारों के बीच गैस एवं धुल के बादल फैले है, जो हाईड्रोजन परमाणुओं से मिलकर बने होते है. इन ग…

ब्रह्माण्ड( The Universe)

Image
ब्रह्माण्ड( Universe)

पृथ्वी के उपर विस्तृत असीम आकाश को अंतरिक्ष कहते है. इसका न कोई आदि है, और न कोई इसका अंत है. इसी में विश्व व्याप्त है. विश्व की कोई निश्चित सीमा नहीं है, इसलिए पौराणिक धर्मग्रंथो में इसे ‘अनन्त ब्रह्मांड’ कहा गया है. रात्रि में हमें आकाश में टिमटिमाते अनगिनत तारे दिखाई देते है, इनमें तारे, नक्षत्र, ग्रह, उपग्रह, निहारिका, उल्का, धूमकेतु आदि अनेक प्रकार के ठोस एवं गैसमय पिंड सम्मिलित है जिन्हें आकाशीय पिंड कहा जाता है. ये सभी पिंड गतिशील है तथा अपने निश्चित मार्गों पर परिभ्रमण करते है. प्रत्येक पिण्ड गुरूत्वाकर्षण के कारण शून्य में टिका हुआ है. केवल अपवाद के तौर पर ही कभी-कभी कोई तारा अपने मार्ग से भटकर दूसरे तारे से टकरा जाता है. आकाशीय पिंडों के आकार, स्वरूप, गुण, प्रकाश, गति एवं दुरी में बहुत अंतर होता है. उनकी परस्पर दूरियां इतनी अधिक है की उनकी दुरी को किलोमीटर या मिल में नहीं नापा जा सकता है. अत: आकाशीय दूरियों को नापने के लिए प्रकाश वर्ष का प्रयोग किया जाता है. प्रकाश की किरण प्रति सेकंड में तीन लाख किमी दुरी (3 x 1010 सेमी) तय करती है. अत: एक प्रकाश वर्ष (9…

CBSE Junior Assistant and Assistant Screening Test 2012 EXAM PAPER

Image
CBSE Junior Assistant and Assistant Screening Test 2012 EXAM PAPER

1.‘sting operation’ is a term associated with (a)            medical science (b)            journalism (c)             sports (d)            police investigations 2.The shrine called ‘harmandar saheb’ is located in/at (a)            himachal Pradesh (b)            hemkund sahib (c)             Amritsar (d)            Lahore
3.Sachin tendulkar scored his 100th century on the ground of (a)            mirpur (b)            midnapur (c)             barrackpur (d)            Dhaka
4.Which among the following is not a natural disaster ? (a)            earthquake (b)            volcanic eruption (c)             population explosion (d)            flood
5.Which of the following divides the boundaries between sri lanka and india ? (a)            Arabian sea (b)            bay of bengal (c)             palk strait (d)            Indian ocean
6.The famous sun temple near the bay of Bengal is called
(a)            jagannath temple (b)            konark tem…

भारतीय संविधान [भाग 1: संघ और उसके क्षेत्र]

भाग 1: संघ और उसके क्षेत्र 1. संघ का नाम और राज्यक्षेत्र--(1) भारत, अर्थात्‌ इंडिया, राज्यों का संघ होगा।
1[ (2) राज्य और उनके राज्यक्षेत्र वे होंगे जो पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट हैं।
(3) भारत के राज्यक्षेत्र में,
(क) राज्यों के राज्यक्षेत्र,
2[(ख) पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट संघ राज्यक्षेत्र, और
(ग) ऐसे अन्य राज्यक्षेत्र जो अर्जित किए जाएँ, समाविष्ट होंगे।

2. नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना--संसद, विधि द्वारा, ऐसे निबंधनों और शर्तों पर, जो वह ठीक समझे, संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उनकी स्थापना कर सकेगी।
32क. [सिक्किम का संघ के साथ सहयुक्त किया जाना। --संविधान (छत्तीसवाँ संशोधन) अधिनियम, 1975 की धारा 5 द्वारा (26-4-1975 से) निरसित।

3. नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन--संसद, विधि द्वारा--
(क) किसी राज्य में से उसका राज्यक्षेत्र अलग करके अथवा दो या अधिक राज्यों को या राज्यों के भागों को मिलाकर अथवा किसी राज्यक्षेत्र को किसी राज्य के भाग के साथ मिलाकर नए राज्य का निर्माण कर सकेगी;
(ख) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ा सकेगी;
(ग) किसी राज्य का क…

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज ३

1.राज्य में तहसीलों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है. àजयपुर 2.राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला है àश्रीगंगानगर 3.राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है à झालावाड 4.राजस्थान में सबसे ज्यादा जंगल किस जिले में है àउदयपुर 5.राजस्थान का कौनसा नगर “पहाडों की नगरी” के नाम से जाना जाता है àडूंगरपुर 6.राजस्थान का शिमला किसे कहा जाता है àमाउन्ट आबू 7.राजस्थान के किस जिले को झीलों की नगरी के उपनाम से जाना जाता है àउदयपुर 8.सवाई रामसिंह ने “राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट” की स्थापना किस वर्ष की à१८५७
More posts