Posts

Showing posts from February, 2013

राजस्थान के प्रजामण्डल

राजस्थान के प्रजामण्डल

वर्षं प्रजामण्डलसंस्थापक,       सम्बन्धित व्यक्ति

1931 जयपुर  - कर्पूरचन्द्र पाटानी, जमनालाल बजाज
1938जयपुर  - चिंरजनी लाल मिश्र, सेठ जमनालाल बजाज, हीरालाल शास्त्री, अर्जुनलाल सेठी, देवी शंकर तिवारी, बाबा हरिशचन्द्र
1931 बुंदी - कान्तिलाल
1934 मारवाड़ - भवंरलाल सर्राफा, अचलेश्वर प्रसाद शर्मा
1938 मारवाड़ - रणछोड़दास गट्टानी (अध्यक्ष), अभयमल जैन, जयनारायण व्यास
1936 बीकानेर  - वैद्य मद्याराम, रघुवर दयाल गोयल
1938 मेवाड़- अध्यक्षता:- बलवंत सिंह मेहता संस्थापक:- माणिक्यलाल वर्मा, मोहनलाल सुखाड़िया, आनन्द राज सुराणा
1938 भरतपुर - अध्यक्ष:- गोपीलाल यादव, मुख्य भूमिका:- मास्टर आदित्येन्द्र, युगल किशोर चतुर्वेदी
1938 कोटा  - पंडित नयनूराम शर्मां
1938 शाहपुरा - रमेश चन्द्र ओझा
1938 धौलपुर  - संस्थापक:- कृष्ण दत्त पालीवाल, ज्वाला प्रसाद
1938 अलवर - पंडित हरिनारायण शर्मां, पंडित बिहारी लाल मोदी
1939 सिरोही - गोकुलभाई भट्ट
1939 किशनगढ़ - क्रान्तिचन्द चैखानी, जमालषाह
1939 भरतपुर - भरतपुर प्रजामण्डल को ही भरतपुर प्रजा परिषद का नाम दिया गया।
1939 जैसलमेर - शिवशंकर गोपा
1939 क…

Rajsthan Forest guard recruitment exam paper 2013

Rajasthan Forest guard recruitment exam paper 2013 exam on 24.02.2013
राजस्थान वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर
Rajasthan Forest guard exam paper & answer key


वनरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 (JAIPUR)        सिरिज  A                          पूर्णांक: 50                   समय : 1 घंटा 30 मिनिट 1.निम्नलिखित में ने किस प्रान्त में सीढ़ीदार खेती की जाती है. पंजाब** हरियाणा** उत्तराखंड** उत्तरप्रदेश 2.सामान्यतः किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जाता है. औसत साक्षरता स्तर** खेलकूद में स्थान** प्रति व्यक्ति आय** लोगों की स्वास्थ्य स्थिति

Parliament Of India Joint Recruitment Cell 3rd FEBRUARY 2013 EXAM PAPER GK & CA

1. When was the WTO Inaugurated? (A) 1990 (B) 1995 (C) 2000 (D) 2005
2. When will the American troops depart from Afghanistan? (A) 2013 (B) 2014 (C) 2015 (D) 2016

राजस्थान सामान्य ज्ञान सीरीज 2013 - 2

1. संविधान का निर्माण कार्य कब सम्पन्न हुआ ? (A) 26 जनवरी, 1950 (B) 11 नवम्बर, 1949 (C) 15 अगस्त, 1947 (D) इनमें से कोई नहीं
2. संविधान में कुल कितने अनुच्छेद मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित है ? (A) 20 (B) 15 (C) 23 (D) 25
3. राजस्थान में किन दो शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई है ? (A) उदयपुर एवं अजमेर (B) अजमेर एवं बीकानेर (C) भरतपुर एव अजमेर (D) जयपुर एवं जोधपुर
4. 56वें फिल्म फेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड किसे प्रदान किया गया ? (A) करण जौहर (B) गोविन्द निहलानी (C) यश चौपड़ा (D) इनमें से कोई नहीं
5. इंडीपेक्स, 2011 क्या है ? (A) 12-18 फरवरी 2011 को आयोजित छठी विश्व डाक टिकट प्रदर्शनी (B) एअर इंडिया शो, 2011 (C) वर्णित दोनों कथन (D) इनमें से कोई नहीं
6. मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी योजना कब से लागू हुई है ? (A) 25 नवम्बर, 2010 (B) 20 जनवरी, 2011 (C) 20 जनवरी, 2010 (D) 1 जनवरी, 2011
7. राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन किस जिले में किया जाता है ? (A) बीकानेर (B) कोटा (C) अजमेर (D) भरतपुर
8. ‘पन्नाधाय जीवन अमृत योजना’ कब और किसके द्वारा प्रारम्भ की गई ? (A) 14 अगस्त,…

राजस्थान सामान्य ज्ञान सीरीज 2013 -1

1. किस अधिनियम के द्वारा बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल की स्थापना की गई ?
(A) चार्टर एक्ट, 1833
(B) पिट्स इण्डिया एक्ट, 1784
(C) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1858

2. मन्त्रिपरिषद् के सामूहिक उत्तरदायित्व से आशय है-
(A) एक मंत्री के इस्तीफा देने पर सभी को इस्तीफा देना पड़ता है।
(B) एक मंत्री को पद से हटाने पर सभी अपने पद से मुक्त हो जाते है।
(C) एक मंत्री के विरूद्ध लोकसभा में अविश्वास मत पारित हो जाने पर सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है।
(D) इनमें से कोई नहीं।

3. राज्य की किस खिलाड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में‘डिस्कस थ्रो’ में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) कृष्णा पूनिया ने (B) सृष्टि टंडन ने
(C) रेखा आचार्य ने (D) के. शामिनी ने

4. सितम्बर 2010 में राजस्थान के किस सरकारी अस्पताल में पहली बार टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ ?
(A) जे. एल. एन. अस्पताल, अजमेर
(B) एस. एम. एस. अस्पताल, जयपुर
(C) महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर
(D) महाराणा भोपालसिंह अस्पताल, उदयपुर

5. संकटग्रस्त जीव-जन्तुओं को निम्न में से कौनसी सूची में रखा जाता है ?
(A) काली सूची (B) नीली सूची
(C) भूरी सूची (D) लाल …

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न सीरीज 2013

1. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति से सम्बन्धितअर्हताओं के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है? (A) वह भारत का नागरिक हो। (B) भारतीय राज्य क्षेत्र में उसने कम से कम 15 वर्षों तक कोई न्यायिक पद धारण किया हो। (C) कम से कम 10 वर्षों तक एक या एक से अधिक न्यायालयों में निरंतर वकालत की हो। (D) इनमें से कोई नहीं।
2. संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लेख कुल कितने अनुच्छेदों में है? (A) तीन (B) चार (C) पांच (D) दो
3. लोकसभा का प्रमुख पीठासीन अधिकारी होता हैं - (A) प्रधान मंत्री (B) नेता प्रतिपक्ष (C) लोक सभा अध्यक्ष
More posts