नागौर जिले का सामान्य ज्ञान
vनागौर – पंचायती राज की शुरुआत [2 अक्टूबर 1959] vमकराना – संगमरमर के लिए प्रसिद्ध vमेड़ता सिटी – देश की पहली रेल बस [मेड़ता शहर से मेड़ता रोड (15 किमी) सन् 1994 में प्रारम्भ प्रतिदिन यह रेल बस छ: चक्कर लगाती है. vलाडनू – जैन विश्व भारती संस्था vपरबतसर – राज्य का सबसे बड़ा पशु मेला vराजस्थान में अनुसूचित जनजाति की सबसे कम आबादी. vराज्य के सर्वाधिक पशु मेले नागौर में आयोजित किए जाते है. vराज्य में सर्वाधिक दलहन का उत्पादक जिला. vसर्वाधिक क्षेत्रफल में मुंग बोई और उत्पादन सर्वाधिक होता है. vपशु सम्पदा नागौर जिला का चौथा स्थान है. vभौगोलिक परिदृश्य à vस्थिति à 25025” से 27040” उत्तरी अक्षांश और 73018 से 75015’ पूर्वी देशांतर के मध्य vवर्षा à 31.17 से.मी., vक्षेत्रफल à 17,718 वर्ग किमी. vप्रमुख नदी à लूनी vबांध à भाकरी भोलास, हरसोट, मुंडवा का लाखोलाव तालाब, डेगाना का प्रताप सागर, परबतसर का पीर जी का नाका और डेगाना का हरसौर बांध प्रसिद्ध है. vवन à 235.93 वर्ग किलोमीटर. न्यूनतम वन क्षेत्र में नागौर का दूसरा स्थान vइतिहास à राजस्थान के निर्माण से पूर्व नागौर जोधपुर रियासत का भाग था. vप्राचीन नामà अहिच्छत्रप…