Posts

Showing posts from October, 2012

माउस के बिना भी चलाएँ ,माउस पोइंटर

अरे भाई क्या आपका माउस कभी - कभी चलता नहीं है घबराने की कोई बात नहीं है आपके पास और भी तरीका है यदि आपको आता है तो कोई बात नहीं परन्तु किसी और को भी पता होना चाहिएं इसलिए चलो में बता देता है माउस के बिना भी माउस पोइंटर कैसे चलाया जाएँ

अपने कीबोर्ड से ये कुंजी दबाएँ

Alt + Shift (बाएँ वाली)+ Num Lock

अब आपका माउस पोइंटर चालू हो गया है.

आप अब ये कुजी इस्तेमाल करके चला सकते है -

7        8         9

4                   6

1         2        3

और OK करने के लिए अपने कीबोर्ड से 5 नम्बर वाली KEY दबाएँ

आप इसके सरकने की स्पीड भी कंट्रोल कर सकते है इसके लिए जब आप alt+shift+num lock दबायेंगे तो आपकी टास्क बार में एक आइकन आ जायेगा उस पर क्लिक करने पर एक विंडो ओपन होगी उसमे सारे विकल्प मौजद है.

साक्षात्कार में पूछे जाते हैं ये 12 जरूरी सवाल

Image
साक्षात्कार में पूछे जाते हैं ये 12 जरूरी सवाल

दैनिक भास्कर की विशेष पस्तुति


1.अपने बारे में बताइए? अक्सर इंटरव्यू की शुरुआत इसी सवाल से होती है। ऐसे में इस सवाल को लेकर बेहद सावधान रहिए, ऐसा न हो कि आप काफी देर तक जवाब देते रह जाएं। जवाब को एक या दो मिनट में समेटें। जवाब में अपने अनुभव शामिल कीजिए। शुरुआती वर्षो में आपने क्या काम किया और हाल के काम का अनुभव बताएं। याद रखिए यह इंटरव्यू की शुरुआत भर है ऐसे में अपने बेस्ट पॉइंट आगे के लिए बचाकर रखिए।

राजस्थान पुलिस मोडल टेस्ट पेपर सीरीज (1)

1.राजस्थान राज्य अभिलेखागार यहां स्थित है।
(अ) जोधपुर            (ब)  जयपुर (स) कोटा                (द)बीकानेर 2.आजादी से पहले यह क्षेत्र जाना जाता था (अ)राजपुताना         (ब) बंग प्रदेश (स) मध्य प्रांत     (द) संयुक्त प्रांत 3.ए.जी.जी. राजस्थान में अँग्रेज़ी राज के प्रतिनिधि हुआ करते थे। उनका कार्यालय प्रारम्भ में अजमेर में था, जिसे माउन्ट आबू में किस वर्ष स्थानान्तरित कर दिया गया था।
 (अ)  1889                (ब) 1902                        (स)  1835                 (द) 1856 4.“राजपुताना का अर्थ है. (अ) राजपूतो का स्थान   (ब) राजपूतों की वंशावली (स) राजपूतों की उत्पति  (द) राजपूतों का कुल नाम 5.राजपुताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे. (अ) जार्ज टामस   (ब) कर्नल टॉड (स) अलेक्जेंडर     (द) इनमें से कोई नहीं 6.बेगूं में गोली कांड किस वर्ष हुआ था?
 (अ)   1915               (ब) 1923

ब्लॉक करें वेबसाइट

Image
ब्लॉक करें वेबसाइट कई बार आपको इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट्स को ब्लॉक करने की जरूरत पडतीं है . इसके लिए सबसे पहले डेस्कटॉप पर स्थित my computer पर क्लिक करें और c ड्राइव में जाएँ . इसके बाद WINDOWSफोल्डर में जाएँ. इसमें SYSTEM32पर किल्क करें इसमें DRIVERSफोल्डर में ETCमें जाकर HOSTS पर क्लिक करें . इसे नोटपैड के साथ खोले. इसमें बिलकुल अंत में 127.0.0.1 LOCALHOST  लिखा है.इसके बाद एंटर दे. और अगली लाइन में 127.0.0.1 लिखें. इसके बाद स्पेस दे और वेबसाइट का नाम दें. 

इसके बाद इस फाइल को सेव कर दें. इन्टरनेट ब्राउजर की हिस्ट्री डिलीट कर दें. इसके बाद यदि आप वेबसाइट खोलने की कोशिश करोगे तो वेबसाइट नहीं खुलेगी.इसी तरह अगली लाइन में दूसरी वेबसाइट टाइप कर ब्लॉक कर सकतें है.यदि आप उसको खोलना चाहते है तो उनको वापिस हटा दे. वेबसाइट खुल जायेगी.

राजस्थान पुलिस मॉडल टेस्ट पेपर सीरीज

Image
आप सभी को पता है कि राजस्थान पुलिस विभाग ने दस हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती निकाली है आप सभी ने विज्ञप्ति देखी होगी . अब आपका RAJGKBOOK परिवार आपके लिए ला रहा है . सामान्य ज्ञान के प्रश्न , रीजनिंग  के प्रश्न, विज्ञानं के प्रश्न , समसामयिक प्रश्न, गणित के प्रश्न. आदि . इनके अलावा दैनिक समाचार पत्रों में आने वाले प्रश्न भी आपको यहाँ देखने को मिलेंगे . यह काम हम लोग 10 अक्टूबर 2012 से कर रहे है. इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका स्वागत है. आप भी हमे अपने प्रश्न उत्तर भेज सकते हो इसके लिए आपको 
ईमेल - [email protected] पर भेजना होगा. आपके द्वारा भेजे गए लेखो को सभी के सामने दिखाया जायेगा. 

राजस्थान पत्रिका 

http://police.rajasthan.gov.in/RecruitmentResults.aspx


राजस्थान पुलिस ऑनलाइन एक्साम साईट

बलराम यादव
More posts