माउस के बिना भी चलाएँ ,माउस पोइंटर
अरे भाई क्या आपका माउस कभी - कभी चलता नहीं है घबराने की कोई बात नहीं है आपके पास और भी तरीका है यदि आपको आता है तो कोई बात नहीं परन्तु किसी और को भी पता होना चाहिएं इसलिए चलो में बता देता है माउस के बिना भी माउस पोइंटर कैसे चलाया जाएँ
अपने कीबोर्ड से ये कुंजी दबाएँ
Alt + Shift (बाएँ वाली)+ Num Lock
अब आपका माउस पोइंटर चालू हो गया है.
आप अब ये कुजी इस्तेमाल करके चला सकते है -
7 8 9
4 6
1 2 3
और OK करने के लिए अपने कीबोर्ड से 5 नम्बर वाली KEY दबाएँ
आप इसके सरकने की स्पीड भी कंट्रोल कर सकते है इसके लिए जब आप alt+shift+num lock दबायेंगे तो आपकी टास्क बार में एक आइकन आ जायेगा उस पर क्लिक करने पर एक विंडो ओपन होगी उसमे सारे विकल्प मौजद है.
अपने कीबोर्ड से ये कुंजी दबाएँ
Alt + Shift (बाएँ वाली)+ Num Lock
अब आपका माउस पोइंटर चालू हो गया है.
आप अब ये कुजी इस्तेमाल करके चला सकते है -
7 8 9
4 6
1 2 3
और OK करने के लिए अपने कीबोर्ड से 5 नम्बर वाली KEY दबाएँ
आप इसके सरकने की स्पीड भी कंट्रोल कर सकते है इसके लिए जब आप alt+shift+num lock दबायेंगे तो आपकी टास्क बार में एक आइकन आ जायेगा उस पर क्लिक करने पर एक विंडो ओपन होगी उसमे सारे विकल्प मौजद है.