प्रदेश की सामान्य स्थिति एवं विस्तार
राजस्थान प्रदेश की सामान्य स्थिति एवं विस्तार राजस्थान का विस्तार 23०03 – 30012 उत्तरी अक्षांश तथा 69030 - 78017 पूर्वी देशांतर तक है (दोनों देशान्तरो के मध्य 8047 का अंतर है, अत: पूर्व से पश्चिम में सूर्योदय होने में 35 मिनट 8 सैकंड का समय लगता है. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई 826 किलोमीटर जो श्रीगंगानगर के कोणा से बांसवाडा की कुशलगढ़ तहसील के बोरकुण्ड तक विस्तृत है. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 869 किलोमीटर है जो पूर्व में धौलपुर जिले की राजखेड़ा तहसील के सिलाना गाँव से शुरू होकर जैसलमेर जिले की सम तहसील के कटरा गाँव पर खत्म होती है.राजस्थान की लम्बाई और चौड़ाई में 43 किलोमीटर का अंतर है. ·पंजाब के साथ सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा 89 किलोमीटर की लगती है. ·अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ 1070 किलोमीटर की लगती है. ·मध्यप्रदेश के साथ सर्वाधिक अंतर्राज्यीय सीमा 1600 किमी. की लगती है. ·प्यालीनुमा या अर्धचंद्राकार का आकार राजस्थान के सीकर जिले का है. ·अजमेर और चित्तोड़गढ़ ऐसे जिले है जिनकी सीमा समाप्त होने के बाद पुन:दूसरे स्थान से शुरू होती है. प्रदेश के पड़ोसी देश और राज्…