राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर - 100
1)राजस्थान के किस किले को बख्तरबंद किला कहा गया हैँ - रणथम्भौर किले कोहैं 2)किस नदी को बांगड़ और कांठल की गंगा कहते हैँ - माही नदी | 3)किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता हैँ - अल्ल्लाह जिलाबाई | 4)भारतीय डाक विभाग ने किस देवता की फड पर डाक टिकट जारी किया हैँ - देव नारायण जी | 5)लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है- चौथा । 6)राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है - जालौर । 7)हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है- पन्ना । 8)फुलवारी की नाल अभयारण्य स्थित है - उदयपुर 9)1817 ई. में राजस्थान कि कौनसी रियासत लॉर्ड हैस्टिंग्ज की आश्रित पार्थक्य की निति का प्रथम शिकार हुई - करौली 10)सिसोदिया वंश का संस्थापक था - राणा हम्मीर 11)किराडू मंदिर स्थित है - बाड़मेर 12)रामदेवजी के भोपे कौनसा नृत्य करते है - तेरहताली